चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ कोर्ट जाएगा शरद गुट

जनता दल यूनाइटेड (JDU) के संस्थापक रहे शरद यादव अब कोर्ट की शरण में जाएंगे. शरद यादव गुट ने जेडीयू के चुनाव चिन्ह तीर पर अपना दावा जताते हुए चुनाव आयोग में अपील की थी. लेकिन चुनाव आयोग ने नीतीश कुमार के जदयू के पक्ष में फैसला दिया था. शरद यादव पक्ष के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि उन्हें चुनाव आयोग के फैसले पर एतराज है. इसलिए अब वे इसके खिलाफ दिल्ली हाइकोर्ट में अपील करेंगे.




शुक्रवार को चुनाव आयोग ने नीतीश खेमे के पक्ष में अपना फैसला सुनाया था जिसके बाद नीतीश कुमार गुट ने खुशी जाहिर करते हुए कहा था कि ये सच्चाई की जीत है. इस मामले पर नीतीश कुमार ने कहा कि जो भी हो, लेकिन इसपर पार्टी को प्रचार खूब मिला.

बता दें कि जदयू पार्टी पर अपना कब्जा जमाए रखने की कवायद में नीतीश और शरद यादव गुट लगे हैं. नीतीश कुमार के साथ एक ओर विधायकों और सांसदों से लेकर पार्टी की पूरी फोज है वहीं शरद यादव के पास गिने-चुने लोग ही हैं. इसके साथ ही अब शरद यादव और अली अनवर की राज्यसभा सदस्यता भी खतरे में है.

Related Post