थानेदार समेत सभी पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

गिरफ्तार आरोपित को ले जाती वैशाली पुलिस

वैशाली जिले में शराब से मौत की हालांकि अभी पुष्टि नहीं हुई है और पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. लेकिन मौके पर लोगों के बयान और परिस्थितियों को देखते हुए वैशाली पुलिस कप्तान ने बरांटी थाना के सभी पुलिसकर्मियों को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया है. थानेदार समेत 8 पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस के संरक्षण में ही सारा खेल चलता है. पुलिस ने गांव के चौकीदार के भाई को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इधर गुरुवार देर रात वैशाली के नई गंडक पुल के पास पुलिस ने शराब से लदा एक ट्रक जब्त किया है. इसमें करीब 22 लाख रुपए मूल्य की शराब जब्त की गई है. पुलिस ने शराब की तस्करी में लगे चार लोगों को गिरफ्तार किया है जो राजस्थान और उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं.




Related Post