महापर्व पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित

पटना में इस साल छठ पर्व के बेहतरीन आयोजन की चर्चा हर ओर थी. लोगों की सुविधा का हर इंतजाम इस बार किया गया था जिसके कारण लोगों को ना सिर्फ घाटों पर बल्कि सड़कों पर ट्रैफिक को लेकर भी कोई समस्या नहीं हुई. छठ के दौरान दिन-रात एक करके ड्यूटी करने वाले और सफल आयोजन में योगदान देने वाले पदाधिकारियों, पुलिसकर्मी और अन्य महत्वपूर्ण लोगों को गुरुवार को पटना कमिश्नर आनंद किशोर ने सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने सभी को धन्यवाद भी दिया और कहा कि इस बार की व्यवस्था अभूतपूर्व थी जिसकी प्रशंसा हर आम और खास ने की.

 




पटना के हिन्दी भवन में आयोजित सम्मान समारोह में पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल, वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज, नगर आयुक्त अभिषेक कुमार सिंह, बुडको के प्रबंध निदेशक अमरेंद्र कुमार सिंह सहित छठ कार्य में संबद्ध सेक्टर पदाधिकारी, जिला स्तरीय प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया.

इनके अलावा पटना नगर निगम, बुडको, स्वास्थ्य विभाग, NDRF, SDRF, PHED, भवन निर्माण विभाग के अभियंताओं को भी सम्मानित किया गया. छठ महापर्व के उत्कृष्ट आयोजन में प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर उत्कृष्ट सहयोग प्रदान करने वाले 15 चयनित पूजा समितियों को भी आयुक्त ने सम्मानित किया. इनके साथ ही मीडिया से जुड़े लोगों को भी सम्मानित किया गया. इस दौरान patnanow टीम को पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने सम्मानित किया.

 

अमित वर्मा

Related Post