दानापुर रेेल खण्ड के आरा रेलवे स्टेशन पर 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल में चढ़ने के दौरान ट्रेन के नीचे CRPF जवान फिसलकर गिर गया जिससे वह ट्रेन के चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी. जिसके बाद GRP ने शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
बृजभूषण प्रसाद (File Pic)
जवान के घर मौलाबाग मे छाया मातम
ट्रेन हादसे में मृत CRPF जवान नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग के रहने वाले स्वर्गीय शिवशंकर के पुत्र बृजभूषण प्रसाद थे. बृजभूषण उर्फ बबलू गुवाहाटी के तीनसुकिया मे हवलदार पोस्ट पर कार्यरत थे. 17 अक्टूबर को दिवाली और छठ मानने आये हुए थे. अपनी पत्नी पूनम देवी और 11वर्षीय पुत्र निखिल को लेकर इस छुट्टी के दौरान उन्होंने आगरा, वृंदावन और मथुरा से अभी 2 रोज पहले ही वापस आये थे. हँसते खेेलते और खुशियों से भरे परिवार को जैसे किसी की नजर लग गयी. परिवार वालों को क्या पता था कि ये खुशियां गम में बदलने वाली हैं.
बृजभूषण प्रसाद (File Pic)
पूर्व डिप्टी मेयर बसँत सिंह वाली गली में ही जवान का पैतृक मकान है. मृत जवान सामाजिक और रंगकर्मियों के सहयोगी थे. वे कला प्रेमी थे. जवान का अन्तिम संस्कार गाँगी शमशान घाट पर सम्पन्न हुआ जहाँ CRPF के जवानों ने उन्हें सम्मान के सलामी देकर अंतिम विदा दिया. रंगसंस्था अभिनव एन्ड एक्ट परिवार ने इस दुखद समाचार के बाद उनकी आत्मा के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. अभिनव & एक्ट के कलाकार फिलहाल आगरा में एक प्रतियोगिता में भाग लेने गए हैं जहां से दूरभाष से उन्होंने पटना नाउ को बताया कि स्व. वृजभूषण उनके परिवार के एक सदस्य की तरह थे, उनकी क्षति पूर्ति नही की जा सकती लेकिन पूरा रंगपरिवार उनकी इस दुख की घड़ी में उनके साथ है.
आरा से राहुल बदलानी