CM नीतीश कुमार आज पटना सिटी स्थित तख्त श्री हरमंदिर पहुंचे. सीएम ने तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब का दर्शन कर मत्था टेका. इसके बाद सीएम ने बाइपास टेंट सिटी और कंगन घाट टेंट सिटी निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस मौके पर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर,पटना की मेयर के अलावा कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे.




CM नीतीश ने लिया प्रकाश पर्व की तैयारियों का जायजा- यहां क्लिक करें-

क्या कहा सीएम नीतीश कुमार ने-

बता दें कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 351वें वर्षगाँठ और 350वें प्रकाश पर्व के समापन समारोह की तैयारी चल रही है. 23 से 25 दिसंबर तक होने वाले इस पर्व को लेकर ही सीएम आज यहां पहुंचे और तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को टेंट सिटी का निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही प्रकाश पर्व से जुड़े सभी काम को बेहतर करने के निर्देश दिए ताकि देश-विदेश के श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो. सीएम ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के साथ बैठक भी की. उन्होंने साफ कहा कि समापन समारोह भी प्रकाश पर्व से किसी मायने में कम नहीं होगा.

 

पटना सिटी से अरुण

Related Post