कोर्ट ने जमानत दी है चैलेंज भी कोर्ट में होगा-पप्पू यादव

By pnc Sep 13, 2016

‘थर्ड पार्टी पालिटिक्‍स’ की जरुरत नहीं
तेजाब हत्याकांड में अपने तीन बेटों को खोने वाले व्यवसायी चन्दा बाबू की मदद के लिए प्रशांत किशोर और उसके बाद सांसद पप्पू यादव आगे आये है. सांसद पप्पू यादव ने घोषणा ने की है कि शहाबुद्दीन के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय में केस लड़ने के लिए उनकी पार्टी पीड़ित व्यवसायी चंदा बाबू को एक लाख रुपये की सहायता राशि देगी. इसके अलावा पार्टी की तरफ से पूरे परिवार को दस हजार रुपये हर महीने की सहायता राशि दी जाएगी.इधर भाजपा ने राज्यपाल को ज्ञापन देकर सीसीए लगाने की मांग की है.पप्पू यादव ने शहाबुद्दीन मामले में कोई ‘थर्ड पार्टी पालिटिक्‍स’ की जरुरत नहीं है. कोर्ट ने जमानत दी है. चैलेंज भी कोर्ट में होगा. भाजपा और केन्‍द्र की नीयत कहां साफ है.पत्रकार राजदेव रंजन हत्‍या-कांड की जांच शुरु करने को केन्‍द्र ने सीबीआई को क्‍यों नहीं कहा.सूरजभान सिंह ,रमा सिंह,अनंत सिंह,सुनील पाण्‍डेय,धूमल सिंह जैसों को पालने वाली पार्टियां शहाबुद्दीन पर हल्‍ला करती है,तो यह ‘डर्टी पालिटिक्‍स’ ही कहलायेगी. लालू प्रसाद तो सरपरस्‍त हैं हीं.
14344130_1244179795627092_7723058293814102235_n

मधेपुरा के खुर्दा में जनता दर्शन कार्यक्रम में




By pnc

Related Post