ट्रेनी IAS ने लोगों को बताया स्वच्छता का महत्व

By Amit Verma Nov 8, 2017 #koilwar #TRAINEE IAS

UPSC यानि संघ लोक सेवा आयोग के 92 वीं बैच के प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों की 6 सदस्यीय टीम ने बुधवार को कायमनगर में ग्रामीणों को जागरुक करने के प्रयास में स्कूली छात्र छात्राओं व जनप्रतिनिधियों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया तथा अपने मधुर वाणी व कुशल व्यवहार से ग्रामीणों का दिल जीता.

  




इस दौरान सभी एकजुट हो कायमनगर के मध्यविधालय से चलकर दलित बस्ती पहुंचे . प्रशिक्षु आईएएस भावी अधिकारियों ने दलित बस्ती जाने के दौरान गांव की बजबजाती नालियों व रास्ते में पड़ने वाले रास्ते की साफ-सफाई की तो वहीँ लोगों को सफाई के प्रति जागरूक भी किया . साथ ही लोगो को सफाई से होने वाले फायदे की भी जानकारी दी . सड़को पर पड़े कूड़े-कचरे की अम्बार को देख प्रशिक्षु अधिकारियों ने साफ-सफाई की तथा लोगों से आग्रह किया कि कम से कम अपने दरवाजे तक प्रतिदिन सफाई करें .

इस दौरान कोइलवर बीडीओ व स्थानीय मुखिया से कूड़े-कचरे को एकत्रित कर रखने के लिए डस्टबिन व्यवस्था करने का आग्रह किया . सम्पूर्ण कायमनगर इलाके में खुले में शौच व इससे फैली दुर्गन्ध देख सबों ने खुले में शौच ना करने की अपील ग्रामीणों से किया . साथ ही लोगो से आग्रह करते हुए कहा कि संकोच खत्म कर हमें एक-दुसरो का साथ देकर सफाई के प्रति जागरूक होना होगा और मिलकर अगल-बगल साफ-सफाई कर साफ-सुथरा रखना होगा तभी हम स्वच्छ भारत का सपना देख सकते हैं . इस दौरान हर घर मे शौचालय का निर्माण कराने व इस बाबत सरकार द्वारा मिलने वाली प्रोत्साहन राशि व निर्माण की जानकारी भी दी .

इस दौरान प्रशिक्षु पदाधिकारियों ने ग्रामीण इलाकों में चलने वाली योजनाओं व सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं को जानने व समझने का भी प्रयास किया . प्रशिक्षु आईएएस की टीम ने कायमनगर बाजार पर किसान गोष्ठी में किसानों की कार्यशैली व परेशानियों को भी समझने की कोशिश की . नहर की गैरमौजूदगी व बोरिंग पर निर्भर किसानों का उचित बाजार भाव न मिलने की बात पर टीम ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश चौधरी से सभी मुद्दों पर जानकारियां जुटाईं.

 

कोइलवर से आमोद कुमार

Related Post