पटना पुलिस ने दानापुर के बहुचर्चित राजद नेता और वार्ड पार्षद केदार राय हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस का दावा है कि जमीन विवाद में 5 लाख की सुपारी देकर केदार राय की हत्या कराई गई थी. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि हरिचरण और मनीष ने मिलकर केदार की हत्या की साजिश रची थी. बता दें कि केदार राय की हत्या इसी साल 10 अगस्त को हुई थी.
पुलिस ने हरिचरण और मनीष के साथ एक और अपराधी को गिरफ्तार किया है और इनके पास से एक पिस्टल और दो कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर मर्डर में प्रयुक्त टी-शर्ट को मो आशिफ के घर से बरामद किया है . हालांकि अभी मो आशिफ पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि हरिचरण राय और छोटू नामक व्यक्ति ने केदार राय की हत्या करने के लिए 5 लाख सुपारी पर मनीष कुमार को तय किया था. इसके बाद मनीष ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया.
गिरफ्तार अपराधियों के नाम-
1. मनीष कुमार उर्फ मिसी पिता बालेश्वर महतो, गरीबपुर थाना दीपनगर जिला नालंदा .
2. अशोक कुमार सिन्हा पिता स्व जगंबहादुर सिंह, न्यू पाटलीपुत्रा कॉलोनी थाना पाटलीपुत्रा, पटना
3. हरिचरण राय उर्फ भगत पिता स्व देवदत राय, नया टोला दानापुर थाना दानापुर पटना