बेगूसराय के सिमरिया घाट पर आज एक दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की जान चली गई. जानकारी के मुताबिक कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए सिमरिया घाट पर अचानक जबरदस्त भीड़ हो गई. इसी दौरान भगदड़ मच गई और भगदड़ की वजह से गंगा स्नान को आये 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. कई लोगों के घायल होने की भी खबर है.




बेगूसराय जिला प्रशासन ने भी 3 महिलाओं की मौत की पुष्टि की है लेकिन मौैत का कारण भगदड़ नहीं बल्कि भीड़ के कारण दम घुटना बताया है. डीएम नौशाद युसुफ ने बताया कि मेले में किसी तरह की कोई भगदड़ नहीं मची है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर दुख जताया है. मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की गई है.

Related Post