20 मोटरबोट्स के साथ NDRF के जवान रहेंगे मुस्तैद

कार्तिक पूर्णिमा स्नान के अवसर विशेष व्यवस्था
गंगा नदी घाटों पर NDRF की टीमें तैनात

File Pic




शनिवार को कार्तिक पूर्णिमा है. इस मौके पर लाखों की संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं. इस मौके पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 9वीं बटालियन NDRF बिहटा की 2 टीमें (4 सब-टीमें) पटना के विभिन्न गंगा नदी घाटों पर तैनात कर दी गई हैं.

File Pic

NDRF की टीमें कमांडेंट विजय सिन्हा की देखरेख में लगभग 20 मोटर बोटों के साथ पटना जिला प्रशासन के सहमति से भद्र घाट, गाय घाट, गाँधी घाट, काली घाट, बंसी घाट, महेंद्रु घाट, कलेक्ट्रिएट घाट, पाटीपुल घाट तथा दीघा घाट पर तैनात की गई हैं. NDRF की दोनों टीमें कुशल तैराक, गोताखोर तथा मेडिकल स्टाफ के साथ-साथ अत्याधुनिक बाढ़-बचाव उपकरणों तथा संचार उपकरणों से लैश हैं.

Related Post