अब फास्टैग युक्त होंगे सभी चार पहिया मोटर वाहन

1 दिसंबर, 2017 से बेचे जाने वाले सभी चार पहिया मोटर वाहनों पर होगा फास्टैग

आने वाले एक दिसंबर से सभी चार पहिया वाहनों के लिए अपने विंड स्क्रीन पर फास्टैग लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक राजपत्र अधिसूचना जारी की है, जिसके अनुसार 1 दिसंबर, 2017 के बाद बेचे जाने वाले सभी चार पहिया मोटर वाहनों पर वाहन के विनिर्माता या उसके अधिकृत डीलर, जैसा भी मामला हो, द्वारा फास्टैग फिट किए जाएंगे.
बिना विंड स्क्रीन के ड्राइव अवे चेसिस के रूप में बेचे जाने वाले वाहनों के मामले में फास्टैग वाहन मालिक द्वारा इसके पंजीकरण कराए जाने से पूर्व फिट किए जाएंगे. इस बारे में, केन्द्रीय मोटर वाहन नियम 1989 के संबंधित खंड में आवश्यक संशोधन कर दिया गया है.
क्या है फास्टैग
फास्टैग दरअसल एक ऐसा सिस्टम है जिसके जरिए आप देशभर के किसी भी टोल प्लाजा पर बिना रुके यात्रा कर पाएंगे. क्योंकि इसके जरिए टोल प्लाजा पर आपके वाहन के गुजरते ही ऑटोमेटिक ऑनलाइन पेमेंट हो जाएगा.  
यानि आपको टोल प्लाजा पर टैक्स देने के लिए रुकना नहीं होगा. इसमें आप ऑनलाइन या कैश के जरिए रिचार्ज कर सकेंगे जो देशभर में कही भी उपल्बध होगा. इस सिस्टम से यात्रा में समय कम लगेगा और पेट्रोल-डीजल की बचत भी होगी. इसके पहले की गाड़ियों पर भी लोग किसी भी टोलप्लाजा से फास्टैग लगवा सकते हैं. देशभर के टोलप्लाजा पर एक लेन फैस्टैग वाली गाड़ियों के लिए खोल दिया गया है.




Related Post