व्हाट्सऐप लोगों से जुड़ने और जुड़े रहने का आज सबसे बेहतर, सुगम और आसान जरिया साबित हुआ है. लेकिन कई बार हम गलती से कुछ मेसेज या फोटो और वीडियो ऐसे लोगों को सेंड कर देते हैं जो उनके लिए बिल्कुल नहीं होता और फिर इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है. ऐसे फोटो या वीडियो या टेक्स्ट के साथ आप जिस वक्त एंटर दबाते हैं, उसके बाद से ही यह जानते हुए खुद को कोसने लगते हैं कि आप उस मैसेज को वापस नहीं ले सकते. लेकिन अब व्हाट्सऐप ने एक ऐसा फीचर शुरू किया है, जो आपको इस तनाव से बचा सकता है. शुक्रवार से IOS, ऐंड्रॉयड और विंडोज फोन के यूजर व्हाट्सऐप के नए फीचर के जरिये गलती से भेजे गए मैसेज वापस ले सकेंगे. हालांकि इसके लिए आपके पास केवल सात मिनट का समय होगा. और वो भी तब जब भेजे गए नंबर पर ये मेसेज तुरंत नहीं पढ़ लिया गया हो.