राजधानी के गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी में कर्मो का लेखा जोखा रखने वाले भगवान चित्रगुप्त की पूजा अराधना की गयी. इस मौके पर समाज के बारह प्रबुद्ध जन सहित समाज के दस वंचित बच्चों को सम्मानित किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि समाज के संचालन में कलम की भूमिका अहम होती है और कलम की पूजा वहीं करते है जिन्होंने जिंगी में कुछ अहम कार्य किए हों. उन्होंने कहा कि कलम से आज की समस्या व भविष्य की चुनौतियों का भी निदान होता है.
इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक प्रो. रणवीर नंदन ने कहा कि उन्होंने चित्रगुप्त पूजा के मौके पर वंचित वर्ग के बच्चों को सम्मान देकर समाज निर्माण में अहम भूमिका निभाई हैं. अगले साल से इस आयोजन में वंचित वर्ग के बच्चों को उपर उठाने के लिए और हाथ आगे आएंगे. उन्होंने कहा कि समाज के लोगों में समृद्धि आए यही उनकी भगवान चित्रगुप्त से प्रार्थना है. उन्होंने बताया कि समाज में अच्छे काम करने वाले को सामज के विशिष्ट लोगों के नाम पर सम्मान दिया गया. उनके अनुसार पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को कायस्थ शिरोमणी सम्मान,नांलदा विवि के प्रो.वीसी रहे पंकज मोहन को डॉ. उमेश्वर प्रसाद वर्मा स्मृति सम्मान,आईएएस के प्रत्यय अमृत को कृष्ण प्रसाद श्रीवास्तव स्मृति सम्मान, स्टेट बैक के डीजीएम पारिजात सौरभ को श्याम नंदन प्रसाद स्मृति सम्मान,एनएमसीएच की डॉक्टर रीता सिन्हा को निर्मला प्रसाद स्मृति सम्मान, आपीएम अधिकारी विश्व रंजन व विवेक श्रीवास्तव को आर आर प्रसाद स्मृति सम्मान,इ्रजीनियर राकेश को ई. दीपनारायण वर्मा स्मृति सम्मान,डॉ. संजय कुमार को डॉ. आरएचपी सिन्हा स्मृति सम्मान, डॉ. संजय कुमार मनू को रामेश्वर प्रसा सिन्हा स्मृति सम्मान, डॉ. एके सोनी को सुधाकर प्रसाद सिन्हा स्मृति सम्मान दिया गया।अभिनव को राधा रमण श्रीवास्तव सम्मान व डॉ. अवनिंद कुमार को डॉ. कृष्णा प्रसाद वर्मा स्मृति सम्मान दिया गया। कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा व धन्यवाद ज्ञापन पूर्व मंत्री रंजीत सिन्हा ने किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मेघालय के राज्यपाल गंगा प्रसाद, विधायक संजीव चौरसिया, पूर्व मंत्री करूणेश्वर सिंह, अभय सुन्दर,डॉ. गोपाल प्रसाद सिन्हा,समाजसेवी नम्रता, फिल्मों में गांधी का रेल करने वाले कैसर एसके जॉनी, राजाराम सिंह, छोटू सिंह,अवधेश श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष डॉ. रमेश च्रद्रा,डॉ. गोपाल प्रसाद सिन्हा, डॉ. एसएन सिन्हा, सचिव आशुतोष कुमार वर्मा, अभय सुंदर, डॉ. प्रभात चंद्रा, मनीष कुमार सिन्हा, राजेश कुमार सिन्हा, सौरव वर्मा, शालिनी प्रज्ञा सागर कुमार,श्याम पटेल, आदित्य नंदन,रजीत नंदन,रणधीर नंदन, अखिलेश्वर प्रसाद,अशोक वर्मा सहित कई लोगों ने भगवान चित्रगुप्त के दर्शन किए.