बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज वर्ष 2018 की मैट्रिक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. मैट्रिक परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी 2018 से 28 फरवरी 2018 तक होगा.
देखिए परीक्षा का कार्यक्रम-
परीक्षा की तिथि एवं दिन (09.30am to 12.45pm) प्रथमपाली (प्रथम शिफ्ट) (2pm to 5.15pm)द्वितीय पाली (द्वितीय शिफ्ट)
21.02.2018 (बुधवार) अंग्रेजी (सामान्य) अंग्रेजी (सामान्य)
22.02.2018 (गुरुवार) सामाजिकविज्ञान सामाजिकविज्ञान
23.02.2018 (शुक्रवार) विज्ञान विज्ञान
24.02.2018 (शनिवार) गणित गणित
26.02.2018 (सोमवार) मातृभाषा (हिन्दी, उर्दू, बंगला एवं मैथिली) मातृभाषा (हिन्दी, उर्दू, बंगला एवं मैथिली)
27.02.2018 (मंगलवार) द्वितीय भारतीय भाषा(हिन्दी भाषियों के लिए संस्कृत, अरबी, फारसी एवं भोजपूरी में से कोई एक भाषा तथा अहिन्दी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा हिन्दी)- (09.30am to 12.45pm)
द्वितीय भारतीय भाषा (हिन्दी भाषियों के लिए संस्कृत, अरबी, फारसी एवंभोजपूरी में से कोई एक भाषा तथा अहिन्दी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा हिन्दी)- (2pm to 5.15pm)
28.02.2018 (बुधवार) ऐच्छिकविषय (उच्च गणित, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, संस्कृत, मैथिली, फारसी एवं अरबी) (09.30am to 12.45pm) (गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य एवं ललित कला)(09.30 बजेपूर्वाह्नसे 12.15 बजे अपराह्न)
ऐच्छिकविषय(उच्च गणित, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, संस्कृत, मैथिली, फारसी एवं अरबी)(02.00 बजेअपराह्नसे 05.15 बजे अपराह्न)(गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य एवं ललित कला) (2pm to 5.15pm)
बिहार बोर्ड (BSEB) अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि थ्योरी से पहले प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन होगा जो गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य एवं ललित कला के लिए दिनांक 22.01. 2018 से 24.01. 2018 के बीच आयोजित किया जाएगा. सभी स्कूलों में मैट्रिक सेंट अप परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर से होगा.