मधुबनी स्टेशन पर ‘मिथिला चित्रकला समारोह’ का आयोजन
भारतीय रेल ने किया ‘‘स्वच्छता ही सेवा मिशन” के तहत् आयोजन
200 कलाकारों ने दिखाया अपना अद्भूत चित्रांकन
स्वच्छता ही सेवा मिशन के तहत दिनांक 2 अक्टूबर 2017 से मधुबनी स्टेशन पर चल रहे मिथिला चित्रकला समारोह में भाग ले रहे 200 स्थानीय लोक चित्र कलाकारों ने स्टेशन का रुप रंग ही बदल दिया है. स्थानीय कलाकारों की मेहनत और अद्भुत चित्रांकन से स्टेशन की भव्यता देखते बन रही है. IIT/BHU 1999 बैच के छात्रों ने भी इसमें अहम योगदान दिया है.
चित्रकला समारोह के दौरान मधुबनी स्टेशन के लगभग 9419.3 वर्ग फीट क्षेत्र को मिथिला चित्रकला से सजाया गया. चित्रकला समारोह का समापन बड़े ही धूम-धाम से सम्पन्न हुआ. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य याँत्रिक इंजीनियर/हाजीपुर, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/हाजीपुर उपस्थित थे.
साथ ही अन्य अतिथि के रूप में मंडल रेल प्रबंधक/समस्तीपुर, जिलाधिकारी मधुबनी, पुलिस अधीक्षक मधुबनी, वमयाई/समाडि/समस्तीपुर, वमवाप्र/समस्तीपुर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे. मिथिला चित्रकला समारोह मे सम्मिलित कलाकारों को मंडल रेल प्रबंधक/समस्तीपुर के द्वारा प्रशस्ति-पत्र एवं नगद राशि से पुरस्कृत किया गया.