CM ने हाथ जोड़कर की अपील, लेकिन PM ने कर दिया अनसुना

भरी सभा में CM नीतीश कुमार ने कहा, ” पीएम के आने से हम सभी की उम्मीदें बढ़ गई हैं. आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं, पटना विवि को सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दे दीजिए’. CM नीतीश ने ये भी कहा कि 100 साल पहले इस यूनिवर्सिटी का गठन किया गया था और अगर आज प्रधानमंत्री इसकी घोषणा करते हैं तो उन्हें लोग सालों तक याद रखेंगे. CM की इस मार्मिक अपील को पटना साइंस कॉलेज के समारोह में बैठे हजारों लोगों ने सुना, लेकिन PM ने इसे अनसुना कर दिया.




जाहिर है पीएम से बड़ी उम्मीद लगाए पटना विवि के छात्र, शिक्षक और बिहारके मंत्रियों और विधायकों को भी इससे निराशा हाथ लगी है. खासकर सीएम नीतीश की इतनी विनम्र अपील को भी पीएम मोदी ने बड़ी सफाई से काट दिया. पीएम ने सीएम नीतीश की अपील पर कहा कि पटना विवि को केन्द्रीय विवि से भी आगे ले जाना है. इसलिए आने वाले समय में देश के सर्वश्रेष्ठ 20 विवि में शामिल होकर दिखाए पटना विश्वविद्यालय. इन 20 सर्वश्रेष्ठ विवि को केन्द्र सरकार 10 हजार करोड़ का फंड मुहैया कराएगी और उनपर कोई बाहरी हस्तक्षेप नहीं होगा.

 

पटना से राजेश के साथ अमित वर्मा

Related Post