दिल्ली वालों के मेट्रो सफर का नया फेयर चार्ट

DMRC(DELHI METRO RAIL CORPORATION) ने आज (10.10.17) से किराए बढ़ा दिए हैं. यानि दिल्ली वालों का मेट्रो सा सफर आज से थोड़ा महंगा हो गया है. अब यात्रियों को अलग-अलग दूरी के हिसाब से बढ़ा हुआ किराया चुकाना होगा. इसका एलान DMRC ने सोमवार रात को किया. दिल्ली सरकार की मांग ठुकराते हुए दिल्ली मेट्रो बोर्ड ने साफ़ कर दिया कि किराया बढ़ोतरी टालने का अधिकार उनके पास नहीं है और वो किराया तय करने वाली कमेटी का फैसला मानने को मजबूर हैं.




फैसले के मुताबिक़ अब मेट्रो यात्रियों को न्यूनतम किराए के तौर पर 10 रुपए देने होंगे लेकिन अधिकतम किराया अब 50 की जगह 60 रुपए होगा.

ये रहा 10 अक्टूबर 2017 से लागू नया फेयर चार्ट-

  • 2 KM तक के लिए अब 10 रुपए देने होंगे
  • 2 से 5 KM तक के लिए अब 15 की जगह 20 रुपये
  • 5 से 12 KM तक के लिए 20 की जगह 30 रुपये
  • 12 से 21 KM के लिए 30 की जगह 40 रुपये
  • 21 से 32 KM के लिए 40 की जगह 50 रुपये
  • 32 KM से ज़्यादा की यात्रा के लिए 60 रुपये देने होंगे

फेयर चार्ट से साफ है कि कम से कम 5रू और अधिकतम 10रू की बढ़त की गई है विभिन्न दूरियों के लिए.

स्मार्ट लोगों के लिए स्मार्ट च्वायस

प्लास्टिक मनी को बढ़ावा देने का सिलसिला जारी है. स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को पहले की तरह 10 फीसदी की छूट मिलेगी. स्मार्ट कार्ड यूज़र्स को सुबह 8 बजे तक, दोपहर को 12 बजे से 5 बजे के बीच और रात को 9 बजे से मेट्रो सेवाएं ख़त्म होने तक 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगी. इसके अलावा रविवार और नेशनल होलीडे वाले दिन यात्रियों को मैक्सिमम किराया 50 रुपये ही देना होगा.

Related Post