दो दिन पहले हुए दीघा हत्याकांड मामले का खुलासा करने का दावा पटना पुलिस ने किया है. बता दें कि 9 सितंबर को डॉ अफजल अली अपने प्राइवेट क्लिनिक से शाम 7 :20 बजे अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान दीघा ITI के सामने मुख्य सड़क पर अज्ञात अपराधियों ने उनकी गोली मार कर हत्या कर दी थी. मामले की जांच के लिए सिटी एसपी, मध्य, पटना के नेतृत्व में एसआई टी का गठन किया गया. अनुसंधान के दौरान घटना में इस्तेमाल देशी कट्टा और एक जिन्दा कारतूस शंभू कुमार (उम्र 28 वर्ष ),पिता – कन्हाई राय, दीघा बुजुर्ग गेट नंबर -83 , थाना – दीघा से बरामद किया गया और शंभू को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद शंभू ने अपना स्वीकारोक्ति बयान दिया है जिसमें उसने अपने अन्य सहयोगियों का नाम भी बताया है. हत्या के पीछे आपसी विवाद की बात सामने आई है.
रिपोर्ट- अजीत