जलजमाव और गंदगी से परेशान लोगों का फूटा गुस्सा

जल जमाव और गंदगी के कारण फ़ैल रहे डेंगु और चिकेन गुनिया रोग से परेशान लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और लोग सड़कों पर उतर कर राज्य सरकार और पटना नगर निगम के खिलाफ जम कर नारे बाजी कर रहे हैं . ताजा मामला पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब इलाके के बार्ड नंबर -64 और 65 का. जहा जल -जमाव और गंदगी केे कारण फैल रहे डेंगू रोग से परेशान आक्रोशित लोगों ने मंगल तालाब के पास सड़क जाम कर हंगामा किया . साथ ही सरकार व पटना नगर निगम के खिलाफ जमकर नारे बाजी की.




आक्रोशित लोगों की मानें तो ने मंगल तालाब के पास रामदेव महतो सामुदायिक सभागार में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक कि गई थी जहाँ भाजपा नेताओं ने सरकार के कई अभियान में विशेष कर साफ सफाई पर अहम् चर्चा की, पर पास में ही गंदगी अम्बार ने उनके अभियान की पोल खोल कर रख दी है . इलाके के चारो ओर जल जमाव और गंदगी भरी है. डेंगू से अब तक 30 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं. सरकारी अस्पताल की व्यवस्था सही न रहने के कारण डेंगू से पीड़ित लोग अपनी जान बचाने के लिए प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है और ना ही पटना नगर निगम डेंगू से निपटने के लिए कोई ठोस कदम उठा रहा है.

 

पटना सिटी से अरुण

Related Post