ये देखिए… परीक्षार्थी का साक्षात ईश्वरीय स्वरूप

दरभंगा के ललित नारायण मिथिला युनिवर्सिटी में चमत्कार हुआ है. यहां बी कॉम के प्रथम वर्ष की परीक्षा में शामिल होने वाले एक परीक्षार्थी कृष्ण कुमार राय को उनके एडमिट कार्ड में अपनी फोटो की जगह साक्षात भगवान गणेश की फोटो मिली है. अब कृष्ण कुमार राय के सामने 9 अक्टूबर से शुरू होने वाली परीक्षा में खुद को गणेश की तरह दिखाने की चुनौती है.




बता दें कि LNMU में बैचलर ऑफ कॉमर्स की परीक्षा 9 अक्टूबर से शुरू हो रही है. मजे की बात ये कि छात्र के हस्ताक्षर की जगह गणेश जी का हस्ताक्षर है और विश्वविद्यालय की इस गलती का खामियाजा परीक्षार्थी को भुगतना पड़ेगा.

विश्वविद्यालय प्रशासन जहां इसके लिए उस साइबर कैफे को जिम्मेवार ठहरा रहा है जहां से ये एडमिट कार्ड डाउनलोड किया गया है, वहीं पीड़ित छात्र ने इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को जिम्मेवार ठहराते हुए इसमें जल्द सुधार की मांग की है.

Related Post