आरा में विश्व धर्म सम्मेलन की समाप्ति से पहले ही कोइलवर में 8 अक्टूबर से होने वाले ज्ञान यज्ञ की तैयारी शुरू हो गई है. स्थानीय नगर स्थित हनुमंत धाम के पीछे सोन नदी घाट पर 8 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक श्री श्री जीयर स्वामी जी का कथा ज्ञान महायज्ञ के आयोजन की तैयारी हेतु सोन तट के गौरैया घाट पर स्थित बाबा दिनेश्वर नाथ धाम के प्रांगण में नगर वासियों की एक बैठक आयोजित की गई. महायज्ञ परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है. इस कथा ज्ञान महायज्ञ में परमसंत श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज का आगमन सम्भवतः 7 अक्टूबर को होगा.
आयोजन समिति के बिनोद कुमार राय ने बताया कि इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति होने की संभावना है. इस दौरान महायज्ञ में आने वाले श्रद्धालु भक्तजनों एवं संत महात्माओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए सदस्यों के बीच कार्यो का बंटवारा किया गया. इस मौके पर महायज्ञ आयोजन समिति में बिनोद कुमार राय, यादवेन्द्र कुमार उर्फ विरमन्यु यादव, राज कुमार सिंह, प्रभात कुमार, राज कुमार उर्फ राजू यादव, रमेश राय, शिव कुमार उर्फ शिकु, शिव कुमार सिंह, मिथलेश राय, अखिलेश कुमार, पंकज सिंह, मुनेश्वर यादव, अरविन्द कुमार, धनन्जय कुमार, सूबेदार चौधरी, सरोज कुमार, रमेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
आयोजन समिति के द्वारा कथा स्थल पर साफ.-सफाई एवं पंडाल निर्माण व संत महात्माओं के ठहरने की व्यवस्था हेतु तैयारी पर विशेष चर्चा करते हुए तैयारी पूरी करने पर बल दिया. श्रीमन् नारायणाय की वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा इलाका गुंजायमान होगा. परमसंत लक्ष्मीप्रपन्न जीयर जी महाराज प्रतिदिन सायं तीन बजे से पांच बजे तक अपनी अमृतमयी कथा व प्रवचन से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे. इसको लेकर पूरे इलाके के श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
आरा से आमोद कुमार