बिहार सहित पूरे देश में नवरात्र के नौ दिन मां की पूजा-अर्चना के बाद दशहरे की देर शाम प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ. भीगी आंखों के साथ भक्तों ने मां को विदा किया. पटना के भद्र घाट, गाय घाट और दीघा घाट पर देर रात तक पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में शांतिपूर्वक सभी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया.
इधर भोजपुर में भी शारदीय नवरात्र में नौ दिन तक घर-घर और मंदिरों में मां दुर्गा की पूजा की गई . नगर पंचायत कोइलवर क्षेत्र अंतर्गत दशहरा पर्व में स्थापित माँ दुर्गा मूर्ति को शनिवार को दशमी के दिन मां दुर्गा की बैंडबाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई और विसर्जन के लिए सोन नदी ले जाया गया. सभी भक्तों ने एक दूसरे को रंग लगाया.
बताते चलें कि नगर के सरस्वती कला केन्द्र, जनता ड्रामेटिक एसोसिएशन, आजाद कला मन्दिर व नवोदय दुर्गा पूजा समिति द्वारा मां दुर्गा पूजा का विशेष अनुष्ठान किया जाता है . शनिवार को सुबह मां दुर्गा को सिंदूर चढ़ाया गया व खोइचा दिया गया . मां की मूर्ति को भव्य डोले पर विराजमान किया गया . मंदिर से मां दुर्गा की विसर्जन शोभायात्रा शुरू की गई . सबसे आगे बैंडबाजों व डीजे की भक्ति धुन पर श्रद्धालु नृत्य करते चल रहे थे . शोभायात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर कोइलवर नगर होते हुए स्टेशन रोड , कोइलवर तिनमुहानी चौक, कोइलवर चौक से पुनः सोन नदी के किनारे-किनारे नगर होते हुए कोइलवर सोन नदी के पास विसर्जन स्थल पहुंची . यहां सभी श्रद्धालुओं ने मिलकर मां की मूर्ति का विसर्जन करने के लिए सोन नदी पहुंचे . मां के जयकारे लगाते हुए भक्तों ने मां की मूर्ति का विसर्जन किया .
देखिये , कुछ इस तरह लगी रही विसर्जन के लिए लाइन-
माँ दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान नगर अध्यक्ष बिनोद कुमार, पार्षद यादवेन्द्र कुमार उर्फ विरमन्यु यादव, राजू यादव उर्फ राज कुमार, प्रभात कुमार, कुमार पासवान, पूर्व पार्षद मिथलेश कुमार, राज कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष मुरारी यादव, पैक्स अध्यक्ष राज कुमार सिंह, समाज सेवी अरविंद सिंह, अरविंद राय, रमेश राम, सतेन्द्र सिंह, प्रेम कुमार, देवेन्द्र सिंह, शिव बचन पासवान, बृज नन्दन प्रसाद, सुधीर गुप्ता, रमेश राय, निर्भय कुमार, पत्रकार नीरज कुमार, दीपक गुप्ता, आरपीपीएस स्कूल के निदेशक रविकान्त राय, सोनभद्र विधालय के निदेशक संजय सिंह, मुन्ना सिंह, राज कुमार साव, राम बाबु गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष ऋतु राज, सरोज यादव, विधानन्द सिन्हा, नन्दजय राय, दिलीप सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे .
मां दुर्गा के दर्शन को उमड़ी भीड़
विसर्जन यात्रा के दौरान मां दुर्गा की प्रतिमा को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी . शोभायात्रा का स्थानीय लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया . प्रसाद का वितरण किया गया . माँ दुर्गा मूर्ति विसर्जन दौरान रास्ते में पैठान टोली के पास मो. आमिर अली उर्फ गुड्डा अपने मित्रों के साथ मिलकर शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को जलपान कराया . गुड्डा द्वारा श्रद्धालुओं को कराए गए जलपान का लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा किया .
माता दुर्गा मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान प्रशासन थी मुस्तैद
मूर्ति विसर्जन के दौरान कोई अनहोनी ना हो इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद था . यात्रा के दौरान कोइलवर सीओ मृत्युंजय कुमार, बीडीओ डॉ सुलेखा कुमारी, कोइलवर अंचल इंस्पेक्टर चन्द्र शेखर गुप्ता, कोइलवर थाना प्रभारी पंकज सैनी, सरैंया प्रभारी बीके ब्रजेश, चांदी प्रभारी जेपी राय के अलावे सीआरपीएफ 47 वीं बटालियन के सूबेदार मेजर नीरज कुमार सिंह अपने दल-बल के साथ यात्रा के साथ -साथ घूमते हुए अपनी ड्यूटी निभाते दिखे .
कोइलवर से आमोद कुमार