संभावना के बच्चों ने ली स्वच्छता की शपथ

आरा के संभावना आवासीय उच्च विद्यालय, शुभ नारायण नगर, मझौवॉ, आरा में स्वच्छता पखवारा के तहत विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई.




शपथ दिलाते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक कुमार द्विजेंद्र ने कहा कि स्वच्छता एक विचार है. आज यह एक व्यापक आंदोलन का रूप ले चुका है. बदलते भारत मे अब सभी लोग यह महसूस करते हैं कि साफ़-सफाई जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. हम स्वस्थ तभी रह सकते हैं जब हमारे घर, मुहल्ले, गाँव और शहर स्वस्थ हो. स्वच्छ भारत अभियान की सफलता छात्र-छात्राओं तथा युवाओं पर निर्भर है.


इस अवसर पर छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय की प्रचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान वर्तमान सरकार की अच्छी पहल है. इससे पहले स्वतंत्रता आंदोलन के समय राष्टपिता महात्मा गांधी ने इसकी उपयोगिता समझी थी. गांधी जी के जयंती के अवसर पर जो स्वच्छता पखवारा चलाया जा रहा है; यह सिर्फ 2अक्टूबर तक सीमित न रहे, हमारे दैनिक दिनचर्या मे शामिल हो तथा जन-जन तक पहुँचे, तभी राष्ट्रपिता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के उप प्राचार्य राघवेन्द्र कुमार वर्मा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरिष्ट शिक्षक सरोज कुमार ने किया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्रा तथा शिक्षक उपस्थित रहे.

 

आरा से ओपी पांडे

Related Post