अनेक रुपों में मां की प्रतिमा के दर्शन

पटना के फुलवारीशरीफ, खगौल, पानी टंकी, अंतिम लोको कॉलोनी आदि करीब यहाँ करीब तीन दर्जन स्थानों पर माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है. इसके अलावा जमालुद्दीनचक,गाड़ीखाना,दल्लुचक,रामपुर,नीमकुआँ , सैदपुरा, फलमंडी में मां दुर्गा की प्रतिमाएं और भव्य पंडाल लोगों का ध्यान खींच रहे हैं.

  




 

पटना से अजीत

Related Post