धमाल डाँडिया नाइट ने किया धमाल तो अम्बा ने दिया आंगतुकों को डबल सरप्राइज
डाँडिया के धमाकेदार उत्सवी माहौल के बीच अम्बा ने जारी किया फ़िल्म “Human bomb” का ट्रेलर
ट्रेलर देख दर्शकों ने कहा ‘once more’
अम्बा के डाँडिया नाइट का इंतजार करने वाले लोगों के लिए आरा में रविवार 24 सितंबर की शाम एक शानदार और यादगार शाम बन गयी. डाँडिया नाइट का धमाल दूर दूर तक पहुंचा सोशल मीडिया पर लाइव भी डाँडिया का प्रसारण होता रहा. आरा के होटल रीगल में डाँडिया नाइट को शुरुआत माँ अम्बा के आरती से हुई और फिर मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड 22 की वार्ड पार्षद रेखा जैन और कांग्रेस के प्रदेश सचिव डॉ एस पी राय ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया. शहर के प्रतिष्ठित घरानों के साथ आरा के बाहर से भी इस बार लोग इस आयोजन का हिस्सा बने. पिछले आयोजन की सोशल मीडिया पर चर्चा के साथ उनके व्यक्तिगत पहचान वालों से भी मिली जानकारी ने उन्हें इस आयोजन में आने के लिए उत्सुक किया.
Human bomb का ट्रेलर हुआ रिलीज
अम्बा ने इस बार डाँडिया नाइट में आये लोगों के लिए एक सरप्राइज सौगात की योजना बना रखी थी. और ये लोगों के लिए बड़ा सरप्राइज ही साबित हुआ जब रात 8 बजे हॉल में डाँडिया खेल रहे लोगों के बीच एक आवाज गूंजी और अचानक म्यूजिक बंद हो गया. घोषणा हुई फ़िल्म के ट्रेलर की तो सभी लोग रोमांचित हो खुशी से चिल्ला उठे. साथ ही हॉल में उपस्थित फ़िल्म के हीरो को जब मंच पर बुलाया गया तो यह दूसरा सरप्राइज था उपस्थित लोगों के लिए. फ़िल्म के मुख्य किरदार निभा रहे राहुल बदलानी ने कहा कि अम्बा के कार्यों से वे काफी प्रभावित हैं और अम्बा ने जिस विश्वास के साथ उन्हें मौका दिया है वे हमेशा उसे निभाएंगे. ट्रेलर, अभिनेता ने अपनी 2 साल की भतीजी से कंप्यूटर का बटन दबवाकर किया. 1 मिनट के ट्रेलर के दौरान हॉल में उपस्थित सभी लोग एकदम शांत खड़े रहे और ट्रेलर के खत्म होते ही दर्शको की चियरिंग और तालियों से हॉल गूंज उठा. फिर दर्शको से आवाज आने लगी once more… दर्शकों की डिमांड पर फ़िल्म human bomb का ट्रेलर फिर से शुरू गया.
Human bomb फ़िल्म लगभग 20 मिनट की एक शार्ट फ़िल्म है जो आतंकवाद के मुद्दे पर आधारित फिल्म है. फ़िल्म बहुत ही संवेदनशील मुद्दे पर है जो सबको सोचने के लिए विवश कर देगा. फ़िल्म अगले माह में प्रदर्शित करने की योजना है. फ़िल्म का कॉन्सेप्ट और निर्देशन बॉलीवुड एक्टर सत्यकाम आनंद का है. जिसमे उन्होंने अभिनय भी किया है. फ़िल्म के एसोसिएट निर्देशक ओ. पी. पांडेय हैं.
ट्रेलर रिलीज के बाद लोग पुनः जोश के साथ डाँडिया देर तक खेलते रहे. बच्चों ने भी डाँडिया के इस उत्सवी माहौल का खूब मजा उठाया. अम्बा ने 10 बजे तक ही अपना कार्यक्रम रखा. गौरतलब है शहर में रात्रि 10 बजे तक ही डीजे बजाने की पहल अम्बा ने प्रशासन से आग्रह कर करवाया था. डांडिया के आयोजको में अपूर्वा कुमारी, मंगलेश तिवारी, सत्य प्रकाश सिंह,अभिषेक द्विवेदी,मनीष सिंह उर्फ दुलदुल राणा सिंह,राज सिन्हा,समीर श्रीवास्तव,गोलू प्रताप सिंह,गौरी तिवारी,एकता और तन्नू वर्मा थी.
आरा से ओ. पी. पांडेय