पटना में चोरों के तांडव के आगे पुलिस लाचार नजर आ रही है. पिछले कुछ दिनों से लगातार पटना शहर, दानापुर और फुलवारी के इलाकों में चोर बंद घरों को निशाना बना रहे हैं और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. ताजा मामले में फुलवारी शरीफ के मित्रमंडल कॉलोनी में एक NGO कर्मी रंजन कुमार के घर चोरों ने लाखों के सामान और नगदी पर हाथ साफ कर दिया. सुबह जब घर वाले बच्चे को स्कूल भेजने के लिए जगे तो नीचे का एक कमरा बंद पाया . मकान मालिक और रंजन कुमार ने बताया कि कमरे के पीछे वाली खिड़की उखाड़ कर चोर अंदर दाखिल हुए कमरे में अलमारी का ताला तोड़ अंदर रखे करीब डेढ़ लाख के गहने और पचास हजार नगद समेत अन्य सामान चुरा ले गये. चोरो ने घर के कमरे को अंदर से बंद कर लिया था और आराम से सारा कीमती सामान चुरा लिए. सुबह सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस अब छानबीन कर चोरों का पता लगाने में जुटी है. इलाके में चोरों की कारस्तानी से लोग रतजगा करने को मजबूर हो गए हैं | लोगों का कहना है कि चोरों का पता लगाने में पुलिस पूरी तरह विफल रहती है और फिर दूसरा घर चोरी की घटना का शिकार हो जाता है .
रिपोर्ट अजीत