मुखिया संघ ने किया पंचायती बैठक का बहिष्कार

भोजपुर के गड़हनी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रमुख मंजू देवी के अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक कोरम पूरा न होने के कारन बैठक को स्थागित किया गया. वही प्रखंड के सभी पंचायतो के मुखिया ने सरकार के गलत नीतियों के खीलाफ एवं नीतीश कुमार के तानाशाही शासन के खिलाफ मिलकर सामूहिक बैठक का बहिष्कार किया,एवं मुखिया संघ जिंदाबाद का नारा भी लगाया. वही कोरम के अभाव में बैठक को स्थगित किया गया.




समिति सदस्य अनीता यादव ने बताया की कोरम पूरा ही नही था और बैठक बुला ली गई. आधे अधूरे सूचना के साथ कही बैठक बुलाया जाता हैं. बीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि सरकार के कार्यो में सहयोग करना चाहिए, वार्ता से समस्याओं का समाधान होता है ना कि बहिष्कार से. बहिष्कार करने वाले में शामिल प्रखंड के मुखिया संघ अध्यक्ष कलावती देवी,बलिगॉव मुखिया सुनिल कुमार,बराप मुखिया अरूण सिंह,बडौरा मुखिया शारदा देवी,हरपुर मुखिया इन्दु देवी,बगवॉ मुखिया आेम नारायण राम,इचरी मुखिया मंजु सिंह, कुरकुरी मुखिया सरिता देवी शामिल थे. इस मौके पर पंचायत समिति के सदस्य एवं प्रखंड के सभी पदाधिकारी सहित सामाजिक कार्यकर्ताओ भी मौजूद थे. ⁠⁠⁠⁠

 

गड़हनी से मुरली

Related Post