हर घर और हर आदमी की जिंदगी से सीधे जुड़ा दूध महंगा हो गया है. कॉम्फेड ने शनिवार से सुधा दूध के दाम बढ़ाने की घोषणा की है. इसी के साथ किसानों के दूध के दामों में भी वृद्धि की गई है. अब किसानों को दूध के पेमेंट में एक से चार रूपये और सभी क्वालिटी के दूध की कीमतों में एक से तीन रूपये प्रति लीटर ज्यादा मिलेगा.
नवरात्रि के पहले ही दिन राज्य सरकार के सहकारिता विभाग के नए निर्णय के बाद अब बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कॉम्फेड) ने सभी क्वालिटी के दूध के कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. अब सुधा दूध खरीदने वालों को प्रतिलीटर एक से तीन रूपये ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे . एक तरफ कॉम्फेड ने सभी क्वालिटी के सुधा दूध की कीमतों में एक रूपये से तीन रूपये तक प्रति लीटर वृद्धि कर दी है वहीँ किसनो को दूध के पेमेंट में एक रुपये से चार रूपये तक की बढ़ोतरी भी किया गया है . एक तरह से देखा जाये तो कॉम्फेड ने किसानो को दूध के पेमेंट में वृद्धि कर दूध के बाजार मूल्यों को बैलेंस करने का काम किया है . हालाँकि फ़िलहाल कॉम्फेड ने सिर्फ दूध की कीमतों में ही बढोत्तरी की है वहीँ अन्य दुग्ध उत्पादों के दम अभी यथावत ही रखा है.
कॉम्फेड के जनरल मैनेजर राजीव वर्मा ने बताया कि किसानो को उनके दूध के पेमेंट में एक रुपये से चार रूपये तक वृद्धि की गयी है और इसके साथ ही सुधा के सभी तरह के दूध के बाजार मूल्यों में अब एक रूपये से तीन रूपये की बढ़ोतरी की गयी है.
क्या होगा नया रेट-
- सुधा गोल्ड दूध पहले प्रति लीटर 45 रूपये में मिलता था जो अब 48 रुपये प्रति लीटर हो गया
- सुधा गोल्ड का आधा लीटर दूध का पैकेट 23 रूपये था जो अब बढ़कर 24 रूपये हो गया है.
- सुधा स्टैण्डर्ड का एक लीटर दूध पैकेट 39 रुपये में मिलता था जो अब 41 रूपये में मिलेगा
- सुधा स्टैण्डर्ड का आधा लीटर दूध की कीमत पहले 20 रूपये था जो अब 21 रूपये हो गया है.
- सुधा का काउ मिल्क का एक लीटर का पैकेट पहले 37 रूपये में मिलता था, अब 40 रूपये हो गया.
- काउ मिल्क का आधा लीटर का पैकेट पहले 19 रूपये में बिकता था जो अब 20 रूपये में बिकेगा.
- सुधा का टोन्ड मिल्क एक लीटर का पैकेट पहले 35 रूपये था जो अब बढ़कर 37 रूपये हो गया.
- सुधा टोंन्ड मिल्क आधा लीटर का पैकेट पहले 18 रूपये में मिल रहा था जो अब नए दर पर 19 रूपये में मिलेगा.
- डबल टोंड मिल्क का एक लीटर का पैकेट की कीमत पहले 32 रुपये था. अब इसका बिक्री दर 34 रूपये कर दिया गया है.
- डबल टोंड मिल्क का आधा लीटर का पैकेट पहले 16 रुपये था जो अब 17 रूपये में मिकेगा.
- सुधा टी स्पेशल मिल्क का एक लीटर का पैकेट पहले 36 रूपये में मिलता था जो अब नए दर पर बढ़कर 38 रुपये हो गया.
- डबल टोंन्ड मिल्क का 200 ml दूध की कीमत पहले की ही तरह 7 रूपये ही रखा गया है इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है.
पटना से अजीत