लंबे समय से वैकेंसी की तका में बैठे अभ्यर्थियों का  इंतजार खत्म हो गया है. बिहार पुलिस में पुलिस अवर निरीक्षक( दारोगा) के पद पर भर्ती के लिए BPSSC यानि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने विज्ञापन निकाला है. विज्ञापन संख्या 01/2017 के तहत 1717 (एक हजार सात सौ सत्रह) पदों पर नियुक्ति के लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ही उपयुक्त अभ्यर्थियों का चयन करेगा.




इसके तहत दो चरणों की लिखित परीक्षा होगी औऱ उसके बाद सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा से गुजरना होगा.

मुख्य बिंदु-

विज्ञापन संख्या- 01/2017

कुल पद- 1717

बहाली- बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा

चयन पद्धति- प्रारंभिक और मुख्य लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा

उम्र सीमा- 01.01.2017 को कम से कम 20 साल और अधिकतम सामान्य के लिए 37, OBC/MBC- 40, महिला(GEN/OBC/MBC)- 40 और SC/ST पुरुष महिला के लिए 42 वर्ष

शारीरिक दक्षता के लिए-

ऊॅंचाई –
(1) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए – न्यूनतम 165 सेन्टीमीटर।
(2) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए – न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर।
(3) सभी वर्गां की महिलाओं के लिए – न्यूनतम उॅंचाई 160 सेन्टीमीटर एवं न्यूनतम वज़न 48 किलोग्राम।

सीना (सिर्फ पुरूषों के लिए) –
(1) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए –
बिना फुलाए – 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) फुलाकर – 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा)।
(2) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए –
बिना फुलाए – 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) फुलाकर- 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा)।

इस बारे में  और ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें और पूरी जानकारी पाएं-

http://www.bpssc.bih.nic.in/Advts/Advt-01-2017-PSI-BPSSC.pdf

दारोगा बहाली में शत-प्रतिशत रिजल्ट देने के लिए मशहूर डॉ रहमान के संस्थान अदम्य अदिति गुरुकुल के डायरेक्टर मुन्ना जी ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में आई वैकेंसी युवा अभ्यर्थियों के लिए बिहार पुलिस में जाने का स्वर्णिम अवसर है. अभ्यर्थी जितनी जल्दी तैयारी शुरू करेंगे उतना ही अच्छा होगा. वर्दी बोले तो गुरु रहमान ये दावा है मुन्ना जी का. उन्होंने कहा कि पिछली बार भी 2147 में से इस संस्थान से उनके 100 फीसदी अभ्यर्थी सफल हुए. पटना के नया टोला स्थित डॉ रहमान के संस्थान में दारोगा के लिए स्पेशल बैच जल्द ही शुरू हो रहा है.

Related Post