हरियाणा के गुरुग्राम स्थित रेयान स्कूल का संचालन अब तीन महीने के लिए हरियाणा सरकार करेगी. शु्क्रवार को प्रद्युम्न के परिवार से मिलने पहुंचे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ये घोषणा की है. साथ ही प्रद्युम्न की हत्या की जांच के लिए सरकार सीबीआई को लिखेगी.
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पीड़ित परिजनों को ढांढस दिलाते हुए कहा कि सरकार इस मामले में किसी भी दोषी को नहीं बख्शेगी और मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी.
File Pic
बता दें कि मधुबनी के सात साल प्रद्युम्न का शव हरियाणा में उसके स्कूल रेयान इंटरनेशनल से बरामद हुआ था. इस मामले में एक बस के खलासी को हिरासत में लिया गया है. लेकिन हत्या की वजह को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है.