‘घोटाला करने के लिए नीतीश ने ढूंढा नया पार्टनर’

भागलपुर में ‘सृजन के दुर्जनों की विसर्जन रैली’ में आज लालू एंड फैमिली ने नीतीश और सुशील मोदी पर जमकर हमला बोला. सृजन घोटाले को लेकर लालू ने कहा कि इस घोटाले का पर्दाफाश करने वाले वे भागलपुर आए हैं. लालू ने कहा कि जब झूठे मुकदमों से मैं नहीं डरा तो सरकार मेरे बेटों के पीछे पड़ गई है. लालू ने आरोप लगाया कि भागलपुर की इस सभा को भी रोकने की सरकार ने पूरी कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो सकी. रैली के ठीक पहले हमें पूछताछ के लिये सीबीआई का समन मिला ताकि ये रैली न हो सके लेकिन हमने इस घोटाला को उजागर करने की ठानी थी और इसे कर के दिखाया.




राजद सुप्रीमो ने कहा कि तेजस्वी को नीतीश नहीं बल्कि बिहार की जनता सीएम बनायेगी. लालू ने कहा कि हमने तो जनादेश का सम्मान किया था लेकिन नीतीश ने न केवल हमें धोखा दिया बल्कि जनादेश का भी अपमान किया लेकिन अब बिहार की जनता ही तेजस्वी को बिहार का सीएम बनायेगी.

 

रैली में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि घोटाले में बिहार-झारखंड के बड़े-बड़े नेता शामिल हैं. नीतीश ने बिहार में हमारी सरकार से सिर्फ इसलिये नाता तोड़ लिया क्योंकि उन्हें घोटाला करने के लिए नया पार्टनर मिल जाये. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि नीतीश ने अंतरात्मा की दुहाई देकर लगातार लोगों को ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा कि 2006 से ही ये घोटाला चल रहा था लेकिन किसी ने कार्रवाई नहीं की. तत्कालीन सीएम और डिप्टी सीएम की इस घोटाले में संलिप्तता रही है. तेजस्वी ने कहा कि मैं सीबीआई से पूछना चाहता हूं कि सीबीआई ने इस घोटाले की जांच तो की लेकिन नीतीश-मोदी या फिर गिरिराज के खिलाफ घोटाले में केस क्यों नहीं किया गया.

Related Post