चरित्र निर्माण में भी है शिक्षकों की भूमिका

शिक्षक दिवस पर सम्मान


शिक्षा में अग्रणी रहने वाले संभावना आवासीय विद्यालय ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित कर शिक्षा के निरन्तर सेवा देने वालों को प्रोत्साहित करने का काम किया.




शिक्षक दिवस के मौके पर कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर अतिथियों ने किया. बताते चलें कि सम्भावना स्कूल ये कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष करता है.

इसके साथ ही ” वर्तमान परिवेश में चरित्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका ” पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसके मुख्य वक्ता राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्राचार्य क्षत्रिय स्कूल’ डॉo सीताराम सिंह रहे. इस सँगोष्ठी में विद्यालय के निदेशक द्विजेन्द्र किरण, प्राचार्य अर्चना सिंह और वरिष्ठ शिक्षकों ने भी अपने विचार रखे.

शिक्षक दिवस को यादगार बनाते हुए इस मौके पर विद्यालय के निदेशक,अतिथि, प्राचार्या और शिक्षकगणों ने मिलकर विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया.

 

आरा से ओपी पांडे

Related Post