मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए अनिवार्य हुआ पहचान पत्र

बिहार बोर्ड ने अब मैट्रिक और इंटर परीक्षा में रजिस्ट्रेशन और परीक्षा में शामिल होने के लिए आधार या कोई पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया है. ये नया नियम इसी साल से लागू हो रहा है. साथ ही ये भी बता दें कि वर्ष 2019 से आधार कार्ड के बिना कोई रजिस्ट्रेशन नहीं होगा.




ये कहना है  BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर का. उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 की इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के परीक्षा फॉर्म भरने के समय आधार या अन्य किसी वैकल्पिक पहचान पत्र को अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया है. परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड पर आधार या अन्य किसी भी वैकल्पिक पहचान पत्र का उल्लेख किया जाएगा.

क्या कहा आनंद किशोर ने, सुनिए- (क्लिक करें)

उन्होंने ये भी कहा कि वर्ष 2019 में समिति द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं तथा उसके बाद के आयोजित सभी परीक्षाओं में आधार को अनिवार्य किया जाएगा. परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड पर भी आधार का उल्लेख किया जाएगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा लिए गए इस निर्णय से नामांकन के समय अभ्यर्थी के नाम, उम्र इत्यादि से सम्बंधित किसी भी प्रकार के फर्जीवाड़े पर पूरी तरह रोक लगाई जा सकेगी.

Related Post