बकरीद को लेकर अलर्ट पर पटना पुलिस

पटना पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

शांति और भाईचारे के साथ मनाएं पर्व- पटना सिटी एसपी
बकरीद को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क – डीएसपी




पटना पुलिस ने आज बकरीद से पहले कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया.  सिटी एसपी विशाल शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों थाना के प्रभारी समेत सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने फ्लैग मार्च निकाला जो अशोक राजपथ होते हुए सुदर्शन पथ,गुरु गोविंद सिंह पथ तक निकला. सिटी एस पी ने लोगों से शांति और भाईचारा की अपील की.

फुलवारी शरीफ में बकरीद को लेकर शहर के संवेदनशील इलाको में शांति और सुरक्षा बनाये रखने के लिए पुलिस और रैफ के जवानों ने राजधानी के कई थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला.

प्रशासन का फ्लैग मार्च शहर के फुलवारी प्रखंड कार्यालय , पेठिया बजार , रानीपुर , अलवा कोलोनी , इसोपुर , टमटम पड़ाव , चुनौती कुआँ , शहीद भगत सिंह चौक , खानकाह मुहल्ला , गुलिस्तान मुहल्ला , राय चौक , नया टोला ,वाल्मी , भुसौला दानापुर होकर जानीपुर तक गया. फ्लैग मार्च में डीएसपी रमाकांत प्रसाद , थानेदार धर्मेन्द्र कुमार , जानीपुर थानेदार मोहन प्रसाद सिंह , रैपिड एक्शन फोर्स , बीएमपी जवान , वज्र वाहन भी शामिल रहे. बकरीद को लेकर फुलवारी शरीफ पुलिस अलर्ट, क्विक बाइक सवार दस्ते ने भी फ्लैग मार्च किया.

बकरीद को लेकर बाजारों में भी खूब चहल-पहल रही.

डीएसपी रमाकांत प्रसाद ने बताया कि बकरीद को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और हर प्रमुख चौक चौराहे पर पुलिस फोर्स के अलावा सादी वर्दी में पुलिस जवान भी मुस्तैद रहेंगे. उन्होंने कहा कि बकरीद का त्योहार लोग शांतिपूर्ण माहौल में मनायें.

पटनासिटी से अरुण के साथ फुलवारीशरीफ से अजीत

Related Post