‘शांति और सद्भाव से मनेगा त्योहार’

बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक

बकरीद त्योहार को लेकर भोजपुर के कोइलवर थाना में गुरुवार को शांति समिति की बैठक बीडीओ डॉ सुलेखा कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों ने त्योहार को शांति एवं सदभाव के बीच मनाने का भरोसा प्रशासन को दिलाया है.





बैठक में उपस्थित थानाध्यक्ष पंकज सैनी और बीडीओ डॉ सुलेखा कुमारी ने 2 सितम्बर को होने बाले बकरीद त्योहार को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु दोनों ही समुदाय के लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था भंग होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों से भी त्योहार के दौरान होने वाले विवादों के बारे में जानकारी मांगी.

थाना प्रभारी पंकज सैनी ने बताया कि विधि व्यवस्था को लेकर मस्जिदों व चौक-चौराहों पर पुलिस बल व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी . गश्ती दल सुचारू रूप से भ्रमणशील रहेगा ताकि विधि व्यवस्था भंग ना हो . बैठक में प्रमुख रूप से कोइलवर अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार, इंस्पेक्टर चन्द्रशेखर प्रसाद, कुल्हड़िया मुखिया सुरेन्द्र कुमार यादव, नपं के वार्ड चार पार्षद यादवेन्द्र कुमार उर्फ विरमन्यु कुमार, वार्ड दो के पार्षद प्रभात कुमार, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष राशिद मल्लिक, सरोज कुमार, कमरून निशा, डॉ रियाज अहमद अंसारी, बिरमपुर मुखिया प्रतिनिधि शंकर चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

 

कोइलवर से आमोद कुमार

Related Post