एक इंजीनियर समेत 13 रेलकर्मियों की गई नौकरी

19 अगस्त को मुजफ्फरनगर के खतौली में हुए ट्रेन हादसा मामले में 13 रेलकर्मी बर्खास्त कर दिये गए हैं. बता दें कि खतौली में 19 अगस्त को रेल हादसे में 23 लोगों की जान चली गई थी.




बता दें कि 19 अगस्त को उत्तर प्रदेश के मेरठ-सहारनपुर डिवीजन में ओडिशा से उत्तराखंड के हरिद्वार जा रही पुरी-उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन के 14 डिब्बे मेरठ-सहारनपुर के बीच पटरी से उतर गए थे. इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई और करीब 203 लोग घायल हो गए थे. हादसा इतना भीषण था कि ट्रेन की दो बोगी ट्रैक के बगल के ही एक घर में जा घुसे थे. हालांकि, घर में मौजूद बुजुर्ग के घायल होने के अलावा किसी और को चोट नहीं पहुंची.

File Pic

बर्खास्त रेलकर्मियों में 11 गैंगमैन, 1 JE और 1 लोहार शामिल हैं. हालांकि, इन्हें अपना पक्ष रखने के लिए भी समय दिया गया है. बता दें कि घटनास्थल पर रेल ट्रैक दो हिस्सों में बंटा हुआ था और रिपेयरिंग करने के औजार भी पास में पड़े हुए थे. इसके बाद टूटी हुई पटरी से उत्कल एक्सप्रेस के गुजरने से यह हादसा हुआ था. मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन के मास्टर नीरज कुमार ने भी माना था कि ट्रैक पर काम करने के औजार और सामान मिलना दिखाता है कि वहां काम चल रहा था. इसे तय वक्त पर अंजाम नहीं दिया गया. यहां तक कि PWI (रेल पथ निरीक्षक) ने नजदीकी स्टेशन मास्टर को अधूरे काम की जानकारी भी नहीं दी.

Related Post