गांधी मैदान में बकरीद के नमाज की तैयारी

पटना में पुलिस और प्रशासन ने बकरीद को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. गांधी मैदान में बकरद की नमाज को लेकर पटना डी एम संजय कुमार अग्रवाल ने तैयारियों की समीक्षा की. डीएम  के साथ सिटी एसपी और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.




इधर पुलिस भी बकरीद को लेकर सतर्क है. संवेदन शील इलाकों में शांति और सुरक्षा बनाये रखने के लिए पुलिस के जवानों ने सिटी के चौक थाना क्षेत्र से फ्लैग मार्च निकाला, जो विभिन्न इलाकों से होता हुआ शहीद भगत सिंह चौक पहुंचा.

पुलिस की मानें तो बकरीद को शांतिपूर्ण और भयमुक्त हो कर लोग मनाये इसके लिए पटना पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया है, जहां पुलिस के जवान संवेदनशील इलाकों में घूम कर संदिग्ध लोगों पर भी कड़ी नजर रखेंगे.

 

पटना सिटी से अरुण

Related Post