ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए जरुरी जानकारी है. आज यानि 29 अगस्त को समस्तीपुर रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इसकी वजह बाढ़ को बताया जा रहा है.
पूर्व मध्य रेल के CPRO राजेश कुमार ने बताया कि भारी बारिश के कारण पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल में कुछ रेलखंडों में रेलवे ट्रैक/स्टेशन पर बाढ़़ के पानी के कारण ट्रेनों का परिचालन अभी भी बाधित है. संरक्षा के दृष्टिकोण से जल-जमाव वाले रेलखंडों पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है जो निम्नानुसार है –
रद्द की गई ट्रेनें :
क्र.सं. ट्रेन नम्बर एवं नाम प्रारंभिक स्टेशन से खुलने की तिथि
1. 25909 लिंक एक्सप्रेस 29.08.17
2. 12423 डिब्रुगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 29.08.17
3. 12505 गुवाहाटी-आनन्द विहार ट. नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस 29.08.17
4. 12523 न्यू जलपाइगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस 29.08.17
5. 14055 डिब्रुगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 29.08.17
6. 15483 अलीपुर द्वार-दिल्ली महानन्दा एक्सप्रेस 29.08.17
7. 15648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस 29.08.17
8. 15653 गुवाहाटी-जम्मुतवी अमरनाथ एक्सप्रेस 29.08.17
9. 15715 किषनगंज-अजमेर गरीब नवाज़ एक्सप्रेस 29.08.17
10. 15909 डिब्रुगढ़- लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस 29.08.17
11. 15933 डिब्रुगढ़- अमृतसर एक्सप्रेस 29.08.17
12. 22411 नाहरलुगान-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस 29.08.17
13. 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस 29.08.17
14. 12236 नई दिल्ली – डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 29.08.17
15. 12424 नई दिल्ली – डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 29.08.17
16. 12506 आनन्द विहार ट.-गुवाहाटी नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस 29.08.17
17. 14056 दिल्ली – डिब्रुगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल 29.08.17
18. 15484 दिल्ली – अलीपुर द्वार महानन्दा एक्सप्रेस 29.08.17
ECR के CPRO राजेश कुमार ने बताया कि इसके अलावा कई ट्रेनों के परिचालन में आंशिक बदलाव भी किया गया है.
आंशिक समापन/प्रारंभ की गई ट्रेनें :
1. दिनांक 29 अगस्त को आनन्द विहार टर्मिनस से खुलने वाली 12488 आनन्द विहार ट. – जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस का आंशिक समापन फारबिसगंज में किया जाएगा.
2. दिनांक 29 अगस्त को जोगबनी से खुलने वाली 12487 जोगबनी – आनन्द विहार ट. सीमांचल एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ फारबिसगंज से किया जाएगा.
3. दिनांक 29 अगस्त को राजेन्द्र नगर से खुलने वाली 13248 राजेन्द्र नगर – कामाख्या एवं 13246 राजेन्द्र नगर – न्यू जलपाइगुड़ी एक्सप्रेस का आंशिक समापन कटिहार में किया जाएगा.
4. दिनांक 29 अगस्त को कामाख्या से खुलने वाली 13247 कामाख्या-राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस एवं न्यू जलपाइगुड़ी से खुलने वाली 13245 न्यू जलपाइगुड़ी – राजेन्द्र नगरएक्सप्रेस का आंशिंक प्रारंभ कटिहार से किया जाएगा.
5. दिनांक 29 अगस्त को दरभंगा से खुलने वाली 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल गाड़ी का आंशिक प्रारंभ बरौनी से किया जाएगा.