कमाई में आगे लेकिन सुविधाएं नगण्य

 

दानापुर रेल मंडल के दानापुर-मुगलसराय रेलखंड पर स्थित है कोईलवर स्टेशन. सोन नदी पर बने अब्दुल बारी पुल के साथ बने इस स्टेशन से रेलवे को हर महीने करीब बीस लाख का राजस्व प्राप्त होता है.




कोईलवर के महत्व पर नजर डालें तो यहां सूबे का इकलौता मानसिक आरोग्य शाला, CRPF 47 वीं बटालियन का मुख्यालय, प्रसिद्ध पीतल नगरी(परेव), पास में गिधा औद्योगिक क्षेत्र, बिंदगांवा संगम स्थल, गौरेया घाट स्थित बाबा दिनेश्वर नाथ धाम, बखोरापुर मां काली का प्रसिद्ध मन्दिर, पड़ोसी जिला सारण के कई गाँव सहित सोन नदी में बालु उत्खनन क्षेत्र से जुड़े लोग भी हैं, जिनका इस स्टेशन से यात्रा के लिए आना-जाना है. फिर भी इस स्टेशन की बदहाली से गंभीर सवाल उठते हैं. यात्रियों का कहना है कि इस स्टेशन पर मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं.

स्थानीय ग्रामीण सह दैनिक यात्री रामबाबू गुप्ता
स्थानीय ग्रामीण सह दैनिक यात्री रामबाबू गुप्ता

स्थानीय ग्रामीण सह दैनिक यात्री रामबाबू गुप्ता कहते हैं कि इस स्टेशन पर यात्री सुविधा का मूल साधन सुलभ शौचालय व पीने का पानी नहीं है . जिसके कारण स्टेशन पर महिला यात्रियों को काफी परेशानी है. पीने का पानी का भी घोर किल्लत है.

स्थानीय दुकानदार राज कुमार

स्थानीय दुकानदार राज कुमार कहते हैं कि कोइलवर स्टेशन पर सासाराम सवारी गाड़ी का नहीं रुकना दुर्भाग्य है. जबकि कोइलवर स्टेशन दानापुर रेल मण्डल के प्रमुख स्टेशनों में एक है.

यात्रियों की सबसे बड़ी जरुरत शौचालय और पीने का पानी हां उपलब्ध नहीं है. सूत्रों की मानें तो इस स्टेशन पर पानी टन्की के साथ सबमर्सेबल बोरिंग भी है पर देख-रेख के अभाव में खराब पड़ा है.

स्थानीय लोगों और हर दिन यहां से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों ने इस स्टेशन से जुड़ी कई समस्याओं के बारे में जानकारी दी. लोगों का कहना है कि इस स्टेशन पर इंक्वायरी काउंटर और आरक्षण की सुविधा भी नहीं है. साथ ही रेलवे द्वारा सुरक्षा के नाम पर एक भी पुलिस कर्मी नहीं है. जिसके कारण इस स्टेशन पर रात होते ही असामाजिक तत्वों और जुआड़ियों का जमावडा होने लगता है. इनकी वजह से यात्रियों को रात्रि में यात्रा करना मुश्किल हो जाता है. टिकट काउन्टर भी एक ही रहने के कारण यात्री परेशान हैं. भीड़ ज्यादा हो जाने पर कई बार यात्री टिकट नहीं ले पाते. यात्री शेड का भी यहां अभाव है . अप प्लेटफार्म पर अँग्रेजों के जमाने का एक यात्री शेड है जिसका हालत खस्ता है.
इस स्टेशन पर यात्रियों की परेशानी तब और बढ़ गई जब पटना-सासाराम गाड़ी का कोईलवर स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं दिया गया.  दैनिक यात्रियों ने चेतावनी दी है कि सासाराम सवारी गाड़ी का स्टॉपेज अगर जल्द ही कोईलवर स्टेशन पर  नहीं दिया गया तो वे आंदोलन करेंगे.

 

कोईलवर से आमोद कुमार

Related Post