बाढ़ पीड़ितों तक पहुंच कर हाल जान रहे सीएम

आपदा पीड़ितों की मदद के लिये है सरकार का खजाना- CM

CM नीतीश लगातार पिछले कई दिनों से बाढ़ राहत केन्द्रों का दौरा कर रहे हैं. इसके साथ ही वे राहत सामग्री और राहत वितरण केन्द्रों का भी जायजा ले रहे हैं. गुरुवार को सीएम ने मोतिहारी के सुगौली में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेगिया तथा धर्मकांटा सुगांव में बाढ़ पीड़ितों के लिये चलाये जा रहे दो सामुदायिक किचेन का निरीक्षण किया.




मुख्यमंत्री ने राहत सामग्री की पैकिंग के तरीके एवं उसमें डाली जाने वाली सामग्री का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने सामुदायिक किचेन में भोजन कर रहे लोगों से पूछताछ भी की. मुख्यमंत्री ने लोगों से भोजन की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली. सीएम ने वहां चलाये जा रहे स्वास्थ्य सहायता शिविर, पशु शिविर का भी निरीक्षण किया.

बाढ़ पीड़ितों की ओर से स्थानीय सुगौली चीनी मिल द्वारा प्रदूषित पानी छोड़े जाने की शिकायत की गयी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने HPCL सुगौली चीनी मिल के प्रदूषित पानी के संबंध में मिली शिकायत पर स्थल का निरीक्षण किया.


सुगौली में सामुदायिक किचेन के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने मोतिहारी में लुम्बिनी भवन में बाढ़ राहत के लिये चलाये जा रहे फूड पैकेटिंग केन्द्र का भी निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने बाढ़ राहत के लिये पैकेजिंग क्षमता को भी बढ़ाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा पीड़ितों की मदद के लिये ही सरकार का खजाना है इसलिये हर हाल में प्रत्येक व्यक्ति तक राहत पहुंचाई जाय.


निरीक्षण के क्रम में सांसद डॉ संजय जायसवाल, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, प्रधान सचिव आपदा प्रबंधन प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चन्द्रा, विशेष जिलाधिकारी मोतिहारी अनुपम कुमार, जिलाधिकारी मोतिहारी रमण कुमार, पुलिस अधीक्षक मोतिहारी सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

 

Related Post