प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार आ रहे हैं. बिहार में बाढ़ की तबाही को लेकर डिप्टी सीएम  सुशील मोदी ने प्रधानमंत्री को इसका जायजा लेने का अनुरोध किया था. इसके बाद पीएमओ ने बिहार सरकार को कन्फर्म किया है कि प्रधानमंत्री 26 अगस्त को बिहार आएंगे. प्रधानमंत्री बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई दौरा करेंगे.




File Pic

माना  जा रहा है कि बिहार में  इस बार बाढ़ की त्रासदी को देखते हुए प्रधानमंत्री अपने इस दौरे पर कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. प्रधानमंत्री इससे हुए नुकसान को देखते हुए बिहार की बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर सकते हैं. बता दें कि राजद और कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है.

Related Post