अगर आप भी नए-नए नोटों के शौकीन हैं तो तैयार हो जाइए. पिंक रंग के 2000 के नोट के बाद ग्रे कलर के 500 के नोट बाजार में आ चुके हैं. अब बारी है 50 के हरे-हरे नोटों की. जी हां, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 50 रू के नए नोटों को जल्द जारी करने की घोषणा की है. तो आप भी दीदार करिए इस नए नोट का.
शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने 50 रुपये के नए नोट की पहली तस्वीर जारी की. हरे रंगे के 50 रुपये के नए नोट के पिछले हिस्से पर रथ के साथ हम्पी की तस्वीर भी होगी, जो देश की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करेगी. आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर इन नए नोटों पर होंगे. सबसे महत्वपूर्ण बात ये कि इससे पहले जारी सभी सीरीज के 50 रुपये के पुराने नोट चलन में बने रहेंगे.
इसके साथ बहुत जल्द RBI 200रू के नोट भी जारी करने वाला है. पिछले साल नोटबंदी के बाद केन्द्र सरकार ने भारतीय नोटों में कई परिवर्तन किए हैं. पुराने 500 और 1000 के नोट बंद करने के बाद रिजर्व बैंक ने 2000 और 500 के नए नोट जारी किए थे.
सूत्रों के मुताबिक 200 के नोटों के बाद आरबीआई 20रू और 1000रू के नए नोट भी जारी करेगा.