बिहार के कई जिलों में बाढ़ से कोहराम मचा है. सीमावर्ती जिलों कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया और अररिया का सड़क के साथ रेल संपर्क भी टूट गया है. बाढ़ की तबाही के कारण बड़ी संख्या में ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और कई ट्रेनों को दूसरे रूट से चलाया जा रहा है.
अब आप जरा इस रेल लाइन पर गौर कीजिए.ये फोटो है कटिहार का जहां देखिए किस तरह बाढ़ में ध्वस्त हो गया सुधानी रेलखंड. अप-डाउन की रेल खण्ड पुलिया ध्वस्त हो चुकी है. सुधानी-तेलता रेलखंड पुलिया 133 बाढ़ के तेज़ रफ़्तार पानी में बह गया.
कटिहार से ऋतुराज
यहां क्लिक करें और देखें कौन-कौन सी ट्रेन हुई रद्द