बिहार में NDA के साथ सरकार बनाने के बाद शरद यादव और अली अनवर समेत कई नेताओं का विरोध झेल रहे JDU ने आज बड़ी कार्रवाई की है. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप में रमई राम समेत 21 नेताओं को तत्काल प्रभाव से दल के प्राथमिक सदस्यता से निलंम्बित कर दिया है.
निलंबित सदस्यों के नाम हैं-
1. रमई राम पूर्व मंत्री
2. अर्जुन राय पूर्व सांसद, सीतामढ़ी
3. राजकिशोर सिन्हा पूर्व विधायक, वैशाली
4. विजय वर्मा पूर्व स0वि0प0, मधेपुरा
5. धनिकलाल मुखिया जिलाध्यक्ष सहरसा
6. सियाराम यादव पूर्व जिलाध्यक्ष, मधेपुरा (राज्य परिषद सदस्य)
7. विन्देश्वरी सिंह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, जद (यू0) श्रमिक प्रकोष्ठ
8. इसराईल मंसूरी राज्य परिषद सदस्य, मुजफ्फरपुर
9. मिथलेश कुशवाहा जिलाध्यक्ष, तकनीकी प्रकोष्ठ
10. निरंजन राय राज्य परिषद सदस्य, गायघाट, मुजफ्फरपुर
11. देवकांत राय दरभंगा
12. टिन्कु कसेरा व्यवसायिक प्रकोष्ठ, जिला अध्यक्ष मधुबनी
13. जयकुमार सिंह प्रखण्ड अध्यक्ष-सोनबरसा
14. धीरेन्द्र यादव प्रखण्ड अध्यक्ष-कहरा
15. उदयचन्द्र साहा व्यवसायिक प्रकोष्ठ
16. विरेन्द्र आजाद प्रखण्ड अध्यक्ष-बिहारीगंज
17. सुरेश यादव प्रखण्ड अध्यक्ष-सतर कटैया
18. विजेन्द्र यादव प्रखण्ड अध्यक्ष-सौर बाजार
19. रमण सिंह किसान प्रकोष्ठ, मधेपुरा
20. कमल दास अध्यक्ष मधेपुरा नगर परिषद
21. देवेन्द्र साह जिला परिषद उपाध्यक्ष, सीतामढ़ी
जदयू के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार ने बताया कि इन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि शरद यादव ने हाल ही में उत्तर बिहार के कई जिलों का दौरा किया था, इस दौरान रमई राम समेत ये सभी नेता उनके साथ नजर आए थे. इस बीच ये भी खबर है कि शरद यादव ने खुद को जदयू से अलग कर लिया है.