भोजपुरी की पढ़ाई बंद होना भोजपुरी भाषा के साथ जघण्य अपराध – मांझी

By pnc Sep 7, 2016

JITAN-RAM-MANJHI9
भोजपुरी की पढ़ाई शुरू करने की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी राज्यपाल से मिलने आज राजभवन पहुंचे.उन्होंने इस मौके पर कहा कि वीर कुंवर सिंह विवि में पहले से ही भोजपुरी की पढ़ाई होती थी पर उसे अब बंद कर दिया गया जो कि भोजपुरी भाषा के लिए जघण्य अपराध है. मांझी ने कहा कि बिहार के अलावा कई राज्यों और विदेश मे भी भोजपुरी बोली जाती है, ऐसे में इस भाषा की पढ़ाई को और भी विस्तृत रूप से होना चाहिए.बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में भोजपुरी की पढ़ाई फिर से शुरू कराने और भोजपुरी के लिए एक अलग यूनिवर्सिटी खोलने की मांग को लेकर राज्यपाल रामनाथ कोविंद से मुलाकात की.मांझी ने साथ गए एक शिष्टमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें इससे संबंधित एक ज्ञापन भी दिया. उन्होंने कहा कि इस भाषा के लिए एक अलग से यूनिवर्सिटी बनाने की आवश्यकता है जिससे भोजपुरी भाषा का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो सके.मांझी ने कहा कि वे जल्द ही भोजपुरी के विकास के मसले पर राष्ट्रपति से भी मिलेंगे.इस मौके पर हम के प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान भी मौजूद थे.
MANJHI LETTER




By pnc

Related Post