संकल्प सम्मेलन में भारत माता की जय

मंगलवार को बिहार BJP ने पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में ‘विकास युक्त, भ्रष्टाचार मुक्त बिहार संकल्प सम्मेलन’ का आयोजन किया.




इस दौरान बीजेपी ने अपने सभी मंत्रियों और नेताओं को भ्रष्टाचार और गरीबी से मुक्त भारत बनाने का संकल्प दिलवाया.

इस दौरान बिहार के खान एवं भूतत्व मंत्री विनोद सिंह का संबोधन विवादास्पद रहा. विनोद सिंह ने अपना संबोधन शुरू करने से पहले सभागार में मौजूद लोगों से भारत माता की जय बोलने का आह्वान किया.इस दौरान कुछ लोगों ने जयकारा नहीं लगाया. इस पर आपत्ति जताते हुए मंत्री ने कहा कि ‘भारत माता की जय’ नहीं बोलने वाले पाकिस्तान माता की संतान हैं क्या? हालांकि, मंत्री ने कार्यक्रम के अंत में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय के हस्तक्षेप पर अपने इस संबोधन के लिए खेद जताया.


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि मंदिरों के साथ मस्जिद और गिरिजाघरों में भी भारत माता का जयकारा गूंजना चाहिए. उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर भी करारा हमला बोला. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे लालू ने भ्रष्टाचार से देश के यादव समाज को अपमानित किया है. अभी लालू के पास सुधरने का मौका है. वह अंगुलीमाल से वाल्मीकि बन सकते हैं. लालू अपने भ्रष्टाचार का प्रायश्चित करें.

Related Post