राजधानी में चेन लूटने वाले पकड़े गए

पटना के बोरिंग रोड का इलाका मंगलवार सुबह अचानक  फायरिंग से दहल उठा. चेन खींचकर भाग रहे बाइक सवारों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की तो लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस दौरान पुलिस ने एक अपराधी को पकड़ लिया, लेकिन बाकी 2 फरार हो गए.

पकड़ा गया अपराधी तनिक शेखपुरा का है और पटना के रामकृष्णा नगर में रहता है जबकि बाकी अपराधियों राजू और जीतू का भी सुराग पुलिस को लग चुका है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की 2 बाइक, एक चेन  के अलावा 7 मोबाइल, चाकू, 2 पिस्टल और गोली भी बरामद की है.




पटना SSP मनु महाराज ने बताया कि इस गिरोह ने 50 से ज्यादा चेन स्नचिंग की है. ये लगातार दानापुर से कंकड़बाग के बीच ये अपराध कर रहे थे और पुलिस के लिए चैलेंज बने हुए थे. तनिक की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है. SSP ने बताया कि इसके लिए उन्होंने स्पेशल टीम बनाई थी जिसे मनोज राय लीड कर रहे थे. मनु महाराज ने इस टीम को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की है.

Related Post