कोइलवर थाने के नए भवन का SP ने किया उद्घाटन
हाईटेक थाने के साथ अपराध पर अंकुश में हाईटेक हो थानेदार- SP
2016 में बना भवन, 2017 में मिला प्रवेश
बिहार में नीतीश सरकार के शासन में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिसिया महकमे को चुस्त-दुरुस्त करने का काम जोर से हुआ ताकि अपराध पर नियंत्रण के साथ पुलिस की जर्जर हो चुकी स्थिति को सुधारा जा सके. इसी के तहत कई प्राइवेट भवन में चलने वाले थाने के साथ जजर्र और ख़राब स्थिति वाले थानों को नए भवन के साथ हाईटेक बनाया गया. सरकार जिले के हर थाने को हाईटेक बना रही है. इसी कड़ी में रविवार को भोजपुर जिले का कोईलवर थाना भी शामिल हो गया.
थाने में स्थित नए भवन का उद्घाटन पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने किया. इस दौरान पुलिस कप्तान को थाना परिसर में होमगार्ड व जिला बल के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ आनर दिया गया. गार्ड ऑफ ऑनर के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुलिस कप्तान ने नारियल तोड़ा और फिर फीता काट कर नए थाना भवन का उद्घाटन किया गया. थाना भवन के उद्घाटन के बाद पुलिस कप्तान ने कोईलवर इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष के साथ लंबित पडे केस के बारे में भी बारी-बारी से जानकारी ली. पुलिस कप्तान ने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हाईटेक थाने के साथ-साथ आप लोग अपराध पर अंकुश लगाने के लिए हाईटेक बने. अपराधियों पर लगाम लगाने के लिये पुलिस कप्तान ने सबको एक्टिव रहने को कहा. क्षेत्र में लगातार गश्ती और अपराधियों को उनके हर करतूत पर पुलिस की नजर रहने की बात कही. उद्घाटन के दौरान पुलिस कप्तान के साथ आरा सदर एसडीपीओ संजय कुमार,कोईलवर इंस्पेक्टर चंद्रशेखर गुप्ता, कोईलवर थानाध्यक्ष पंकज सैनी और चांदी थानाध्यक्ष समेत पुलिस व जिला प्रशासन के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.
2016 में नीतीश ने किया था उद्घाटन
कोइलवर थाना परिसर में उद्घाटन होने वाले इस भवन का निर्माण वैसे तो 2016 में ही हो गया था. भवन में लगे बोर्ड को देखें तो 28 सितम्बर 2016 को ही इस नए भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था लेकिन उसके बाद भी भवन विभाग के लिए चालू नहीं किया गया था.
लगभग एक साल बाद इस भवन का उद्घाटन भोजपुर SP ने कर विभाग के लिए इसे खोल दिया. लेकिन इस देर के कारण पर जब SP से पूछा गया तो जिले में नए पदस्थापित SP ने SDPO से यह जानकारी लेने की बात कही और जब SDPO से यह इस बात के सम्बन्ध में पूछा गया तो उन्होंने सिविल ड्रेस में होने का बहाना बना इसे टाल दिया. बहरहाल मामला कुछ भी हो फिलहाल तो ख़ुशी यही है अब कोइलवर थाना हाइटेक के साथ दुरुस्त हो चुका है.
आरा से ओपी पांडे