बीफ मामले में शाहपुर के थानेदार सस्पेंड
भोजपुर के नए पदस्थापित SP की पहली कार्रवाई
भोजपुर SP अवकाश कुमार
भोजपुर में पदस्थापित नए SP अवकाश कुमार ने पदभार संभालते ही क्विक एक्शन लेते हुए बीफ मामले में शाहपुर प्रभारी पर गाज गिराई है. शाहपुर के रानीसागर के समीप मिले एक ट्रक बीफ के मामले में शाहपुर के थानेदार को नए SP अवकाश कुमार ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया. यह बीफ मामले में पहली कार्रवाई मानी जा रही है साथ ही और कार्रवाई की बात कही जा रही है.
File Pic
बतातेे चलें कि शाहपुर के रानीसागर के समीप बजरंग दल एवं फ़ौज में बहाली के लिए दौड़ लगाने वाले छात्रों ने एक ट्रक, बीफ के साथ तीन कथित लोगों को भी धर दबोचा था. जिन्होंने ट्रक में बीफ होने की बात बताई थी और यह स्वीकारा था कि यह बीफ है. इसके बाद काफी हो—हंगामा मचा गया. इस मामले में थानेदार बिपिन बिहारी पर कर्तव्य में लापरवाही बरतने का आरोप है. उन पर सूचना के बावजूद बूचड़खाना पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा था.
सस्पेंड किए गए थानेदार बिपिन बिहारी
ये था मामला
भोजपुर जिले के रानीसागर गांव के समीप बीते गुरुवार की सुबह पुलिस फ़ौज की बहाली की तैयारी के लिए दौड़ लगाने वाले युवकों ने तस्करी कर बिक्री के लिए ले जाये जा रहे मांस से लदे एक ट्रक को पकड़ा था. मिली जानकारी के अनुसार तस्करी का यह मांस मेरठ और लखनऊ ले जाया जा रहा था. ट्रक जब्ती के बाद उसमें मांस होने की पुष्टि होते ही यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी.
पूरा मामला यहां पढ़ें- https://goo.gl/xfXn6f
नये SP का पहला बड़ा एक्शन
अवैध मांस के साथ पकडे गये तीन तीन कथित कसाइयों की पिटाई इन युवकों ने कर दी. इस पिटाई के बाद अवैध रूप से की जा रही बीफ तस्करी को लेकर हंगामा खड़ा हो गया. लोगो ने रानी सागर से कुछ दूर आगे आरा-बक्सर NH-84 पर सड़क जाम कर विरोध प्रकट करना शुरु कर दिया. इसके कारण आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई थी.
आरा से ओपी पांडे