पटना पहुंचा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ये क्रूज
विदेशी सैलानियों को लेकर वाराणसी जाएगा क्रूज
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस असम-बंगाल नेविगेशन का ABN राजमहल क्रूज 6 विदेशी पर्यटकों को लेकर पटना के गायघाट जेटी पहुँचा. क्रूज आज ही पटना से 21 विदेशी पर्यटकों को लेकर वाराणसी के लिये रवाना होगा.
भारतीय सभ्यता-संस्कृति को करीब से जानने के लिये ये विदेशी पर्यटक सात दिनों तक पटना से वाराणसी के बीच आध्यात्मिक,धार्मिक संस्कृति को जानेेंगे. यह राजमहल क्रूज में सारी सुविधाओं से लैस है. इसमें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. पटना गाय घाट में यह राजमहल क्रूज रुकते ही विदेशी सैलानियों को देखने के लिये लोग उमड़ पड़े. इस राजमहल क्रूज में एक दिन का खर्च प्रति व्यक्ति को 12 हजार रूपये लगते हैं.
पटना सिटी से अरुण